राम माधव के बाद अब बीजेपी के दूसरे महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने भी इशारों-इशारों में अभिनेता आमिर खान पर निशाना साधा है. क्या फिल्मों को सियासी निशाना बनाना सही? आमिर को 'इलाज' की धमकी क्या असहनशीलता नहीं है? हल्ला बोल में देखिए ऐसे ही कई सवालों पर चर्चा.