चुनाव आते ही एक बार फिर यूपी में राम नाम की वाह-वाह शुरू हो गई है. केंद्र सरकार ने अयोध्या में रामायण संग्रहालय बनाने का ऐलान किया तो सीएम अखिलेश ने भी थीम पार्क की मंजूरी देकर राम कार्ड चला. हल्ला बोल में देखिए कई सवालों पर चर्चा.