असहनशीलता पर शाहरुख का एक बयान अब उन पर भारी पड़ता दिख रहा है. शाहरूख की नई फिल्म दिलवाले का देश भर में विरोध हो रहा है. कई शहरो में शो कैंसिल कर दिए गए हैं. असहनशीलता पर शाहरुख ने मांगी माफी, फिर भी विरोध क्यों? असहनशीलता पर बयान को लेकर शाहरुख पर सियासत क्यों? हल्ला बोल में देखिए ऐसे ही कई सवालों पर चर्चा.