जिन उसूलों और मूल्यों के दम पर आम आदमी पार्टी दिल्ली की सत्ता में आई उनका दम निकलने लगा है. सेक्स स्कैंडल में केजरीवाल कैबिनेट से एक मंत्री को रुखसत होना पड़ा. केजरीवाल कह रहे हैं कि एक मछली गंदी थी जिसे निकालना पड़ा.