दिल्ली के प्रधान सचिव के दफ्तर पर पड़े छापे से शुरू हुई जंग अब कानूनी लड़ाई का रूप ले चुकी है. सोमवार को जेटली ने केजरीवाल और उनके 5 साथियों के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दर्ज कर दिया है. उधर केजरीवाल भी अड़ गए हैं. क्या DDCA का मसला केजरीवाल बनाम जेटली की जंग बन गया? हल्ला बोल में देखिए ऐसे ही कई सवालों पर चर्चा.