scorecardresearch
 
Advertisement

जलीकटू बिल पास लेकिन चेन्नई में लगी 'आग!

जलीकटू बिल पास लेकिन चेन्नई में लगी 'आग!

जलीकट्टू पर तमिलनाडु के अध्यादेश को मंजूरी दे दी गई है. विधानसभा से कानून बनाने को भी हरी झंडी मिल गई है. इसके बावजूद तमिलनाडु जलीकट्टू की आग में जल रहा है. पिछले 7-8 दिन से जो लोग शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन की मिसाल बने हुए थे, वही लोग आज हुड़दंगियों की भीड़ में तब्दील हो गए. तमिलनाडु में सड़कों पर गाड़ियां जला दी गईं. थाने पर पेट्रोल फेंका गया और पुलिसवालों पर पथराव किया गया. सवाल उठ रहा है कि ये सब आखिर क्यों? परंपरा के नाम पर तमिलनाडु में जानलेवा खेल क्यों? क्या इस सबके पीछे कोई साजिश है? हल्ला बोल में इस मुद्दे पर देखिए कई सवालों पर चर्चा.

Advertisement
Advertisement