यूपी चुनाव में जुमलों की बारिश हो रही है. श्मशान-कब्रिस्तान, ईद-दिवाली और गधों पर गदर के बाद अब यूपी के चुनाव में आतंकी कसाब भी अवतरित हो गया है. बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कांग्रेस, बीएसपी और एसपी की कसाब से तुलना कर नया चुनावी तहलका मचाया है.यूपी के चुनाव में रोटी-रोजगार, भ्रष्टाचार की जगह कसाब का विश्लेषण हो रहा है. ये तो अमित शाह ही बता सकते हैं कि एक आतंकी से देश की तीन बड़ी राजनीतिक दलों की तुलना कैसे हो सकती है. बीजेपी अध्यक्ष चाहते तो मिसालों का कोई संकट नहीं था. लेकिन उनकी सूझबूझ कसाब पर टिकी तो कोई ना कोई मतलब जरूर था. अमित शाह ने 'क' का मतलब कसाब बताया तो अखिलेश ने भी 'क' का मतलब समझाया.