हिंसा से सुलगता सहारनपुर धीरे-धीरे पटरी पर लौट रहा है. लेकिन नेताओं के दौरे एक बार फिर चिंगारी को हवा देने जैसे नजर आते हैं. कुछ दिन पहले बीएसपी सुप्रीमो मायावती के दौरे के बाद हिंसा भड़की थी तो आज कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी सहारनपुर पहुंचे. हालांकि उन्हें बॉर्डर पर ही रोक लिया गया लेकिन उन्होंने एक ढाबे में ही दलित परिवार से मुलाकात की.सवाल ये है कि क्या सहारनपुर को इंसाफ के नाम पर इसी तरह सियासी आग में झुलसाया जाता रहेगा. आखिर सहारनपुर को सियासत से कैचे बचाया जाए. हल्ला बोल में देखिए ऐसे ही कई सवालों पर चर्चा.