मंदिरों में महिलाओं के प्रवेश के लिए जंग लड़ने के बाद तृप्ति देसाई ने गुरुवार को हाजी अली की दरगाह में मजार तक महिलाओं के प्रवेश की मुहिम छेड़ी है. मजहब के नाम पर महिलाओं की आस्था पर चोट क्यों? हल्ला बोल में देखिए कई सवालों पर चर्चा.