नोटबंदी पर भारत बंदी की मुहिम सड़कों पर अलग-अलग धड़ों में बंट गई. कोलकाता में लेफ्ट और ममता अलग-अलग सड़कों पर उतरे तो बिहार में कम्युनिस्टों ने, यूपी में सोशलिस्टों ने ट्रेन रोक दी. क्या नोटबंदी पर संसद में एकजुट दिखने वाला विपक्ष सड़क पर आकर बिखर गया है? हल्ला बोल में देखिए ऐसे ही सवालों पर चर्चा.