एक बार फिर प्रशांत भूषण ने अरविंद केजरीवाल को कटघरे में खड़ा किया है. इस बार मुद्दा जनलोकपाल बिल की चयन समिति का है. प्रशांत भूषण ने आरोप लगाया कि दिल्ली की जनलोकपाल वादे के नाम पर बड़ा धोखा है. क्या AAP के लोकपाल को प्रशांत भूषण का 'धोखापाल' कहना सही? हल्ला बोल में देखिए ऐसे ही कई सवालों पर चर्चा.