बीजेपी एक बार फिर बीफ विवाद के फंस गई है. बीजेपी सांसद उदित राज ने भारतीय खिलाड़ियों को भविष्य का मेडल मंत्र दिया है. उदित राज ने उसैन बोल्ट की मिसाल देकर कहा है कि बोल्ट के नौ गोल्ड का राज बीफ खाना है. अब इस बात पर जमकर बहस शुरू हो गई है.