क्या विरोध के नाम पर मूक जानवर की सरेआम हत्या जायज है? केरल के कन्नूर की घटना से देश सकते में है. पशु क्रूरता निवारण कानून का विरोध करते हुए वहां सरेआम गाय काटने की घटना हई. आज के हल्ला बोल में हम अपने खास मेहमानों से चर्चा करेंगे कि क्या विरोध का ऐसा क्रूर तरीका सही है? हल्ला बोल में हम बीफ बैन कानून के तमाम पहलुओं की भी चर्चा करेंगे.