महाराष्ट्र के मशहूर शिंगणापुर शनिधाम में एक लड़की की पूजा के बाद मंदिर का शुद्धिकरण हुआ. मंदिर के छह कर्मचारियों को निलंबित कर दिया गया. क्या मंदिर की सदियों पुरानी मान्यता पर सवाल नहीं उठने चाहिए? महिला भक्त के पूजा करने के बाद मंदिर का शुद्धिकरण क्यों? हल्ला बोल में देखिए ऐसे ही कई सवालों पर चर्चा.