लखनऊ में पीएम मोदी ने सोमवार को मिशन यूपी का बिगुल तो फूंक दिया लेकिन नोटबंदी को लेकर उनकी गरज कालेधन के इर्द गिर्द ही सिमटी रही. यूपी को वनवास से निकालने के वादे पर खूब तालियां बजीं लेकिन नोटबंदी के पचास दिनों की योजना पर पीएम खामोश रह गए. एक तीर से तीन शिकार किए और सामने थे कांग्रेस- बीएसपी और समाजवादी.