दिल्ली के वसंत कुंज इलाके में रेयान इंटरनेशनल स्कूल में टैंक में गिरने से एक छात्र की मौत हो गई. क्या स्कूल की लापरवाही के चलते गई दिव्यांश की जान? क्या स्कूल दिव्यांश की मौत को हादसा ठहराकर बच रहा है? हल्ला बोल में देखिए ऐसे ही कई सवालों पर चर्चा.