आम आदमी के विधायकों को दिल्ली सरकार ने मालामाल बनाने का भरपूर इंतजाम कर दिया है. विधायकों के वेतन में 400 फीसदी तक इजाफे का प्रस्ताव पास हो गया है. क्या ज्यादा सैलरी से विधायकों के ईमानदार रहने की गारंटी मिलागी? क्या विधायकों को पीएम से ज्यादा वेतन मिलना सही है? हल्ला बोल में देखिए ऐसे ही कई सवालों पर चर्चा.