1 जनवरी 2016 से दिल्ली की सड़कों की तस्वीर में बड़ा बदलाव आ सकता है. प्रदूषण कम करने के लिए दिल्ली में मौजूद करीब 80 लाख गाड़ियों को अब दिन के हिसाब से ही निकलने की इजाजत होगी. एक दिन सिर्फ सम नंबर वाली गाड़ियां ही चलेंगी तो दूसरे दिन विषम नंबर वाली गाड़ियां ही सड़कों पर दिखाई देंगी. अगर ऐसा होता है तो हर दिन दिल्ली की सिर्फ आधी गाड़ियां यानि के 40 लाख गाड़ियां ही दिल्ली की सड़कों पर निकल सकती हैं. फिलहाल ये नियम सिर्फ दिल्ली के नंबर प्लेट वाली गाड़ियों पर ही लागू होगा.