इस देश में सहनशीलता पर नई बहस शुरू हुई है नरेंद्र मोदी के एक ट्वीट से. मोदी उस कांग्रेस को सहनशीलता का पाठ पढ़ा रहे हैं जो अभीतक गुजरात के दंगों पर उन्हें घेरती आई है, लेकिन मुंबई में कांग्रेसगर्दी का पूरा चिट्ठा खोलकर रख दिया था मोदी ने.