यूपी में पुलिस की दरिंदगी की तीन तस्वीरें सामने आई हैं. गाजियाबाद के एक थाने में लड़की की पिटाई, कानपुर में मोबाइल मिसिंग की रिपोर्ट दर्ज कराने गए युवक की हाथ पर मुहर मार कर दारोगा ने कहा कि तुम्हारी रिपोर्ट लिख ली और लखनऊ में एक कारोबारी से फिरौती वसूलने के आरोप में यूपी सरकार ने 11 अधिकारियों को हटाकर क्राइम ब्रांच की टीम को भंग कर दिया है.