वोटिंग से 48 घंटे पहले प्रचार थम चुका है. लेकिन असल में जुबानी जंग जारी है. पीएम मोदी के खिलाफ राहुल गांधी और पूर्व पीएम मनमोहन ने मोर्चा खोल दिया है. गुजरात के आखिरी गदर से पहले आज राहुल ने टीवी इंटरव्यू में खुलकर पीएम पर वार किया और पीएम ने भी फिक्की के कार्यक्रम में राहुल का नाम लिए बिना जवाब दिया. हल्ला बोल में देखिए गुजरात के आखिरी गदर की कहानी.