यूपी में सियासी रण पूरे शबाब पर है और हर पार्टी खुद को अव्वल बनाने के लिए पूरी ताकत झोंक रही है. ऐसे में सवाल उठ रहा है कि क्या जेटली के बजट की पोटली से निकली सौगातें पार्टी को देश के सबसे बड़े राज्य में सत्ता का स्वाद चखाएगी? बजट में किये गए वायदों में 24 घंटे बिजली की सप्लाई का भरोसा भी शामिल है. लेकिन हरदोई इलाके की तस्वीर कुछ अलग है. यहां 18 साल पहले बिजली आई थी. पहले दो साल तक तो फिर भी लोगों को बल्ब की रोशनी नसीब होती रही लेकिन अब फिर रात घिरते ही घरों में अंधेरा छा जाता है. ऐसे में लोग अब चुनाव के बहिष्कार की बात कह रहे हैं. कुछ ऐसी ही तस्वीर बाराबंकी की भी है.