scorecardresearch
 
Advertisement

हल्ला बोल: मोदी, मदरसा और मोहतरमा!

हल्ला बोल: मोदी, मदरसा और मोहतरमा!

उत्तर प्रदेश के योगी राज में मदरसों को लेकर फिर नया विवाद छिड़ गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने वाराणसी दौरे पर मुस्लिम महिलाओं से संवाद करने वाले हैं. इसे लेकर अल्पसंख्यक विभाग ने मदरसों को फरमान जारी किया है कि वो 25 महिलाओं को समारोह में भेजने की व्यवस्था करें. अब सरकारी सख्ती से परेशान मदरसों को नया मुद्दा मिल गया ही. आज की हल्ला बोल बहस इसी मुद्दे पर.

Advertisement
Advertisement