क्या राहुल गांधी के न्याय स्कीम पर पीएम मोदी ने कर दी है सैटेलाइट स्ट्राइक? क्या अंतरिक्ष में भारत की मार से फिर बनाएगी मोदी सरकार? क्या राहुल गांधी की क्रांतिकारी न्यूनतम आय योजना की दो दिन के भीतर हवा निकालने में कामयाब हो गए पीएम मोदी? ये वो तमाम सवाल हैं जो इस वक्त आम नागरिक ही नहीं बल्कि देश के तमाम राजनीतिक विश्लेषकों के मन में चल रहा है. कांग्रेस की प्रतिक्रिया से साफ लग रहा है कि मोदी के एलान से पार्टी असहज हो गई है.हम इस शो में इसी मुद्दे पर चर्चा करेंगे कि चुनाव में कौन जीतेगा- राहुल का न्याय या मोदी की सैटेलाइट?
Is Prime Minister Narendra Modi presented Mission Shakti as weapon against NYAY scheme of Congress President Rahul Gandhi? Did PM Modi succeed revolutionary minimum income plan of Rahul Gandhi within two days? These are all the questions which are not going on in the minds of political analysts of the country as well as people. It is clear from the Congress reaction that the party has become uncomfortable with announcement of PM Modi. We will discuss this issue in the show.