अब जम्मू कश्मीर खास नहीं है बल्कि दूसरे राज्यों की तरह आम है. 370 हटने के बाद घाटी के लोग सकते में जरुर हैं, लेकिन उम्मीद है जल्द ही हालात सामान्य हो जाएंगे. राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोवाल ने खुद ही मिशन कश्मीर की जिम्मेदारी संभाल रखी है. आज बुधवार को वे शोपियां पहुंचे और लोगों के साथ बातचीत की. उन्होंने आम लोगों के साथ खाना खाया और फिर पुलिस के जवानों को संबोधित भी किया. आज के हल्ला बोल में चर्चा करेंगे कि क्या ऑपरेशन 370 के बाद इस 'ऑपरेशन हीलिंग टच' से बदलेगा कश्मीर?
National Security Advisor(NSA) Ajit Doval was spotted on Wednesday having lunch with local residents in Shopian. His visit to Jammu and Kashmir seen as a bid to show that normalcy was slowly returning to the Valley after the repealing of Article 370 that gave special status to the state. Ajit Doval took stock of the situation in Jammu and Kashmir by sharing lunch with locals. Is it Operation Healing Touch of BJP government or something else is cooking, watch discussion on Halla Bol.