आज पूरे देश में जश्न का माहौल है. मौका प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 69वां जन्मदिन का है. पीएम मोदी ने हर साल की तरह इस बार भी गांधीनगर में अपनी मां का आशीर्वाद लिया और नर्मदा किनारे कई कार्यक्रमों में शामिल हुए. देश भर में बीजेपी की ओर से कई कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया. मायावती, ममता और सोनिया गांधी समेत विपक्षी नेताओं ने भी प्रधानमंत्री को बधाई दी. तो क्या वाकई पीएम मोदी जैसा कोई नहीं?