scorecardresearch
 
Advertisement

हल्‍ला बोल: क्‍या वाकई कोई नहीं है मोदी की टक्कर में?

हल्‍ला बोल: क्‍या वाकई कोई नहीं है मोदी की टक्कर में?

'कहां पड़े हो चक्कर में कोई नहीं है टक्कर में' अक्सर चुनावी रैलियों में ये नारा सुनाई देता है. आज पीएम मोदी ने कहा है कि 2019 के चुनाव में उनके सामने कोई नहीं. तीन राज्यों में बीजेपी की हार, इससे पहले गोरखपुर, कुशीनगर और कैराना लोकसभा चुनाव में हार के बावजूद अगर पीएम मोदी को लग रहा है कि उनके मुकाबले में कोई नहीं है तो इसके पीछे कौन सी वजह छिपी है? राफेल, नीरव मोदी, मेहुल चौकसी, विपक्ष के छोटे-बड़े गठबंधन के बावजूद अगर पीएम मोदी को लग रहा है कि विपक्ष उनके मुकाबले में नहीं है तो इस यकीन के पीछे क्या है? आज के हल्ला बोल में मोदी के इस भरोसे पर बहस करेंगे.

Today PM Modi has said that there is no one in front of him in the 2019 elections. BJP defeated in three states. Before it party lost Gorakhpur, Kushinagar and Kairana Lok Sabha elections. If PM Modi is feeling that there is no one no competition against him, then what is the reason behind it? Today in Halla Bol we will discuss on confidence of PM Modi.

Advertisement
Advertisement