कश्मीर में हालात तेजी से सुधर रहे हैं. लेकिन कश्मीर में अगर चैन है तो देश की सियासत बैचेन है. एक-एक राजनैतिक पार्टी जिस तरह से देख रही है, जिस तरह से हालात को आगे ले जा रही है. इसी मुद्दे पर आज हल्ला बोल में बात होगी.