अब बात करते हैं कोरोना के स्पीड से भी तेज दौड़ रही सियासत की. कांग्रेस की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने मनरेगा को लेकर सरकार को नसीहत दी तो बीजेपी ने पलटवार किया. केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने सोनिया गांधी को याद दिलाया कि यूपीए सरकार के वक्त मनरेगा में कई खामियां थी. इस बीच राहुल गांधी ने चीन को लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधा तो बीजेपी ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष को नसीहत दी. यानी कोरोना से जनता की आफत फिर भी कम नहीं हो रही सियासत, देखें हल्ला बोल.