क्या सुशांत बॉलीवुड के गैंग्स के शिकार हुए? क्य़ा सुशांत उन गैंग्स के शिकार हुए जिन्होंने एक तरफ से बॉलीवुड पर कब्जा कर रखा है? कई सितारों ने आरोप लगाए हैं कि बॉलीवुड में ऐसे गैंग्स हैं जो नए और उभरते कलाकारों को मुठ्ठी में रखने की कोशिश करते हैं. इन कथित गैंग्स के बारे में सबसे ज्यादा मुखर कंगना रनौत हैं, जिन्हें अपना बयान पुलिस के सामने दर्ज कराना होगा. आज हल्ला बोल में बात करेंगे नेपोटिज्म और सुशांत सिंह की मौत के बारे में.