scorecardresearch
 
Advertisement

हल्ला बोल: विपक्ष को वोटिंग मशीन पर शक है!

हल्ला बोल: विपक्ष को वोटिंग मशीन पर शक है!

लोकसभा चुनाव 2019 के तीसरे चरण का मतदान पूरा हो गया है. तीसरे चरण के मतदान में 13 राज्यों और 2 केंद्रशासित प्रदेशों की 116 सीटों पर वोट डाले गए हैं. गुजरात के गांधीनगर से अमित शाह और केरल के वायनाड से राहुल गांधी जैसे दिग्गजों की किस्मत भी आज वोटिंग मशीन में बंद हो गई. लोकतंत्र के महापर्व में सियासी दिग्गजों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. गुजरात के गांधी नगर में पीएम नरेंद्र मोदी ने वोट डाला. तीसरे चरण के मतदान के साथ लोकसभा के आधे से ज्यादा सीटों पर वोटिंग हो चुकी है और विपक्ष लगातार ईवीएम पर सवाल खड़े कर रहा है. सैफई में सपरिवार वोट डालने पहुंचे अखिलेश यादव ने एक बार फिर से वोटिंग मशीनों को लेकर बीजेपी सरकार को कठघरे में खड़ा किया. तीसरे चरण का मतदान शरु होते ही कई राज्यों से ईवीएम में गड़बड़ी की शिकायतें आने लगी, जिसे चुनाव आयोग और स्थानीय प्रशासन ने फौरन दूर करने की कोशिश की, लेकिन विपक्ष को इसमें साजिश की बू नजर आ रही है.  चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़लेटर

Polling for the third phase of the Lok Sabha election 2019 has been completed. In the third phase, voting have been completed for 13 states and 2 union territories on 116 seats.Opposition is constantly questioning the EVMs. Akhilesh Yadav, who came to cast his vote in Saifai, once again raised the questions on BJP government about voting machines. As the third phase of polling started, many states complained about the EVM malfunctioning, which the Election Commission and the local administration tried to resolve immediately, but the opposition still doubts.

Advertisement
Advertisement