जम्मू कश्मीर से धारा 370 की विदाई के करीब साढ़े तीन महीने हो गए हैं. अब तो जम्मू कश्मीर केंद्र शासित प्रदेश भी बन गया चुका है, लेकिन विपक्ष अब भी आरोप लगा रहा है कि वहां हालात सामान्य नहीं हैं. वहीं सरकार बार-बार दावा कर रही है कि कश्मीर में हालात पूरी तरह सामान्य हैं. पत्थरबाजी की घटना कम हुई, पुलिस की गोली से किसी की मौत नहीं हुई. अस्पताल खुले हैं. स्कूलों में छात्रों की मौजूदगी सामान्य है. हां, इंटरनेट जरुर बंद है और नेता अब भी नजरबंद हैं.