scorecardresearch
 
Advertisement

Hamid Ansari With Pak Journalist: ISI एजेंट को पूर्व राष्ट्रपति हामिद के साथ मंच पर किसने बैठाया? देखें हल्ला बोल

Hamid Ansari With Pak Journalist: ISI एजेंट को पूर्व राष्ट्रपति हामिद के साथ मंच पर किसने बैठाया? देखें हल्ला बोल

Hamid Ansari With Pak Journalist: पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी एक बार फिर सवालों के घेरे में हैं. बीजेपी ने नए सिरे से हमला किया है और पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI के साथ कनेक्शन का आरोप मढ़ा है. एक तस्वीर सामने आई है जिसमें पू्र्व उप राष्ट्रपति हामिद अंसारी मंच पर दिख रहे हैं और उसी मंच पर वो पाकिस्तानी पत्रकार नुसरत मिर्जा दिखाई दे रहा है जो खुद ही कबूल कर चुका है कि उसने भारतीय दौरे पर खुफिया जानकारी इकट्ठा करके ISI को दी थी. तभी ये सवाल खड़ा हो रहा है कि हामिद अंसारी के साथ मंच पर ISI एजेंट कैसे? तो सवाल ये है कि मंच पर कैसे आया ISI का प्यादा? देखें हल्ला बोल.

Former Vice President Hamid Ansari is once again on the radar. The BJP has raised so many questions about former Vice President Hamid Ansari. In a picture that surfaced, it can be seen that Hamid Ansari and a journalist from Pakistan are sharing a stage. And the journalist which is being shown in the picture has leaked some confidential information to ISI. On which questions are being raised. Watch Halla Bol.

Advertisement
Advertisement