scorecardresearch
 
Advertisement

हल्‍ला बोल: कश्‍मीर पर राहुल गांधी पाकि‍स्‍तान के लिए बन गए ताकत!

हल्‍ला बोल: कश्‍मीर पर राहुल गांधी पाकि‍स्‍तान के लिए बन गए ताकत!

राहुल गांधी का नाम लेकर कश्मीर मुद्दे पर पाकिस्तान ने संयुक्त राष्ट्र संघ में ताल ठोक दी है- यानी राहुल मेहरबान तो इमरान पहलवान. दरअसल, 370 हटाए जाने पर राहुल और कांग्रेस के विरोध को पाकिस्तान ने हथियार बना लिया और संयुक्त राष्ट्र को जो चिट्ठी लिखी उसमें जम्मू कश्मीर पर राहुल के बयानों का हवाला दिया. पाकिस्तान को ताकत मिली तो राहुल और उनकी पार्टी बैकफुट पर आ गई.

Advertisement
Advertisement