scorecardresearch
 
Advertisement

हल्ला बोल: हाउडी मोदी की धमक के बीच राउडी बने फिर रहे इमरान खान

हल्ला बोल: हाउडी मोदी की धमक के बीच राउडी बने फिर रहे इमरान खान

कश्मीर पर बार-बार मुंह की खाने की बावजूद पाकिस्तान की अकड़ कम नहीं हो रही है. संयुक्त राष्ट्र के बाद अब यूरोपियन यूनियन ने भारत का समर्थन किया है और साफ कहा है कि कश्मीर में आतंकवादी चांद से नहीं आ रहे बल्कि पाकिस्तान से आ रहे हैं. हर जगह मात खाने के बाद भी पाकिस्तान कश्मीर-कश्मीर चिल्ला रहा है और इसी बहाने इमरान खान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अमेरिका जाने के लिए अपने एयरस्पेस की इजाजत नहीं दी. अमेरिका में भारत का डंका बजने वाला है- हाउडी मोदी की धमक सुनाई दे रही है- और इमरान राउडी बने फिर रहे हैं.

Advertisement
Advertisement