scorecardresearch
 
Advertisement

हल्ला बोल: करतारपुर कॉरिडोर पर बातचीत से पहले भारत के आगे लाचार हुआ पाकिस्तान

हल्ला बोल: करतारपुर कॉरिडोर पर बातचीत से पहले भारत के आगे लाचार हुआ पाकिस्तान

पाकिस्तान एक बार फिर भारत के कूटनीतिक दबाव के आगे लाचार हो गया है. कल से करतारपुर कॉरिडोर पर दोनों देशों के बीच बातचीत शुरु होनी है लेकिन उससे पहले पाकिस्तान गुरुद्वारा कमेटी से खालिस्तान समर्थक गोपाल चावला को भारत की सख्त आपत्ति के बाद पाकिस्तान ने निकाल दिया है. वहीं सेना प्रमुख ने भी पाकिस्तान को खरी-खरी सुनाते हुए कहा है कि छद्म युद्ध करना बंद कर दे वर्ना मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा. सवाल है कि क्या पाकिस्तान वाकई भारत विरोधियों पर एक्शन ले रहा है या फिर ये सिर्फ एक दिखावा है, इसी सवाल का जावाब जानने के लिए देखिए हल्ला बोल.

Officials from India and Pakistan are scheduled to meet on Sunday to finalise the modalities of the Kartarpur corridor and related technical issues. Just a day before the crucial meeting, Pakistan conceded the demand of India of removing a pro Khalistan leader Gopal Singh Chawla from its committee. Chawla is no longer a part of the Pakistan Sikh Gurdwara Parbandhak Committee. Also, Indian Army chief General Bipin Rawat has warned Pakistan over its misadventure and said let there be no doubt that such acts will be repelled with a punitive response. But the question comes, is Pakistan really taking action against traitors or it is a mere showoff. Find out what our panelists have to say on this issue in Halla Bol.

Advertisement
Advertisement