भारत ने कश्मीर में धारा 370 लगाई थी और भारत ने ही हटाई, लेकिन मिर्ची लग रही है पाकिस्तान को. दरअसल पाकिस्तान की सेहत इस कदर खराब हो गई है कि इमरान खान को चक्कर आ रहे हैं और इसी चक्कर में वे समझ नहीं पा रहे हैं कि करें तो क्या करें. कभी धमकी देते हैं तो कभी नौटंकी. कुल मिलाकर कश्मीर के खिलाफ साजिश. प्रोपेगेंडा के तहत इमरान खान चिल्ला रहे हैं कि कश्मीर हमारा है. हल्ला बोल में आज बात करेंगे कि पाकिस्तान की जनता की आंखों में धूल झाेंक रहे इमरान खान?