scorecardresearch
 
Advertisement

हल्ला बोल: भारत कब तक झेलेगा ना'पाक' साजिशें?

हल्ला बोल: भारत कब तक झेलेगा ना'पाक' साजिशें?

पुलवामा हमले के बाद हिंदुस्तान ने घर में घुसकर पाकिस्तान को जवाब दिया लेकिन पाकिस्तान नहीं सुधरा. आज फिर जम्मू में नापाक साजिशों को अंजाम देने की कोशिश की गई. भीड़भाड़ वाले जम्मू बस स्टैंड में बस पर ग्रेनेड हमला हुआ. कुछ संदिग्धों ने स्टैंड में खड़ी बस पर ग्रेनेड फेंका और फरार हो गए. अमेरिका के दबाव में पाकिस्तान अमन और शांति की बातें तो करता है, दुनिया को दिखाने के लिए जैश के आतंकियों को हिरासत में भी लेता है. ऐसे में सवाल ये कि क्या कुटाईनीति से सुधरेगा पाकिस्तान?

Accused of grenade explosion at Jammu bus-stand has been arrested by police. IGP Jammu, Manish K Sinha says that teams were constituted to work on leads, CCTV camera footage examined, based on oral testimony of witnesses we were able to identify a suspect. He was detained, his name is Yasir Bhatt, he has confessed to the crime. Yasir Bhatt was tasked to throw this grenade by District Commander of Hizbul Mujahideen in Kulgam. For more details watch this report.

Advertisement
Advertisement