हिंदुस्तान ने पाकिस्तान पर सर्जिकल स्ट्राइक पार्ट-2 किया है. इसके बाद पाकिस्तान में बौखलाहट देखी जा रही है. एलओसी पर अलग अलग जगहों पर पाकिस्तान की ओर से जोरदार फायरिंग की जा रही है. पुंछ के मेंढर में पाकिस्तान की ओर से फायरिंग की जा रही है जिसका भारत करारा जवाब दे रहा है. भारत की ओर से पाकिस्तान के खिलाफ जवाबी कार्रवाई की जा रही है. राजौरी के नौशेरा सेक्टर में भी फायरिंग हो रही है.
Pakistan army resorted to heavy mortar shelling on LoC. firing continued on forward areas in Jammu, Rajouri and Poonch districts after IAF jets struck a JeM terror camp across the LoC. Pakistan army used heavy firing mortars targeting civilian villages and forward posts. More than a dozen ceasefire violations took place on Tuesday the fourth consecutive day of Pakistan shelling and firing on Indian posts.