बिहार की गटर वाली बहार पूरे देश ने देखी लेकिन पटना वालों का गुस्सा अब सांतवें आसमान पर है. इस दुर्दशा के जिम्मेदार हुक्मरान खुद तो फेल हुए ही, अब मीडिया पर झल्लाकर अपनी नाकामी का पर्दाफाश भी खुद कर रहे हैं. नीतीश बाबू गुस्से में हैं, गुस्सा दिखा भी रहे हैं. पत्रकारों को बता रहे हैं, यहां डूबते शहर पर सवाल करना बंद करो. इस बीच ये डूबते सुशासन का गंदा पानी गठबंधन की गांठ में भी घुस गया है. लगता है इसी बाढ़ के बहाने बीजेपी नीतीश को निपटाने में लग गई है. देखें हल्ला बोल का ये एपिसोड.