आज टीवी पर सुबह-सुबह प्रधानमंत्री मोदी का एक्टर अक्षय कुमार के साथ एक इंटरव्यू चला...इंटरव्यू में सियासी बातें नहीं थी सिर्फ उनकी जिंदगी के सफर की कुछ जानी अनजानी बातों का जिक्र था, लेकिन शाम होते होते उस पर सियासत शुरू होते देर नहीं लगी. राहुल ने ट्वीट किया तो बहन प्रियंका ने फतेहपुर की रैली में प्रहार कर दिया.
Today PM Modi Interview broadcasted on Aajtak along with Akshay Kumar. This Interview based out Non-political and PM modi shared some incident of his life. But opposition party leader Rahul Gandhi and Priyanka attacked on Modi politically.