scorecardresearch
 
Advertisement

हल्ला बोल: मोदी के मंत्री से बदसुलूकी पर चुप क्यों हैं दीदी?

हल्ला बोल: मोदी के मंत्री से बदसुलूकी पर चुप क्यों हैं दीदी?

बंगाल के बवाल में बाबुल सुप्रियो के साथ बदसुलूकी का नया अध्याय जुड़ा है. बवंडर बीती शाम जादवपुर युनिवर्सिटी में मचा जब ABVP के एक आयोजन में केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो पहुंचे. उनके विरोध में जो कुछ कॉलेज के अंदर हुआ वो विरोध से आगे बढकर शर्ट की क़ॉलर और सिर के बालों तक पहुंच गया. SFI के छात्रों पर ये आरोप है कि उन्होंने पहले गो बैक के नारे लगाए और बाद में धक्का मुक्की और मंत्री के बाल खींचने 6 घंटे तक बंदी रहने के बाद बंगाल के राज्यपाल आकर बाबुल को वहां से ले गए.

Advertisement
Advertisement