scorecardresearch
 
Advertisement

हल्ला बोल: आखिरी मन की बात से चुनावी पिच तैयार!

हल्ला बोल: आखिरी मन की बात से चुनावी पिच तैयार!

मौजूदा कार्यकाल के आखिरी मन की बात कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ये यकीन दिलाया कि वो मई के आखिरी रविवार को रेडियो पर मन की बात का सिलसिला जारी रखेंगे. पीएम मोदी ने कहा कि चुनाव के बाद वो नए विश्वास और जनता के आशीर्वाद के साथ मन की बात का सिलसिला फिर से आरंभ करेंगे और ये सिलसिला सालों तक जारी रहेगा. क्या मौजूदा कार्यकाल के आखिरी मन की बात से पीएम मोदी आगामी लोकसभा चुनाव की पिच तैयार कर रहे है! देखें मोदी के इस विश्वास पर राजनीतिक दलों की प्रतिक्रिया.

PM Narendra Modi on Sunday addressed the final monthly address of his radio programme Mann Ki Baat before 2019 Lok Sabha elections. He said he will hold Season 2 in May. As it is believed that results for the general elections would be declared before the end of May. His surprise announcement shows that he is confident of returning into power for a second term. In Halla Bol, listen to what prime minister has said during Mann ki Baat and what other political parties have to say on this.

Advertisement
Advertisement