दुनियाभर में कोरोना दहशत का दूसरा नाम बन चुका है. चीन में कोहराम मचाने के बाद कोविड 19 वायरस यूरोप में कहर ढा रहा है लेकिन भारत भी अछूता नहीं रहा. भारत के साथ-साथ आस पड़ोस सार्क के 8 देशों में भी कोरोना का खौफ है. कोरोना वायरस के प्रकोप से लड़ने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सार्क देशों के राष्ट्राध्यक्षों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संपर्क साधने की योजना बनाई. कोरोना के खिलाफ मोदी के प्लान के लिए श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटबया राजपक्ष, बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना, अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी, मालदीव के राष्ट्रपति इब्राहिम सोली, भूटान के प्रधानमंत्री लोटे शेरिंग, नेपाल के प्रधानमंत्री खडग ओली शर्मा और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने हामी भरी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस से निपटने के लिए सार्क देशों के साथ मिलकर एक संयुक्त रणनीति बनाने का प्रस्ताव शुक्रवार को दिया था जो सहर्ष स्वीकार हो गया. इसी मुद्दे पर देखिए हल्ला बोल और जानिए पैनेलिस्ट की राय.