scorecardresearch
 
Advertisement

हल्ला बोलः छत्तीसगढ़ के रण में PM मोदी Vs राहुल गांधी

हल्ला बोलः छत्तीसगढ़ के रण में PM मोदी Vs राहुल गांधी

पांच राज्यों में होने वाले चुनाव के सेमीफाइन का सिकंदर आखिर कौन होगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने रणभूमि में मोर्चा संभाल लिया. शुक्रवार को पीएम मोदी और राहुल गांधी ने छत्तीसगढ़ में रैलियां की. शुक्रवार को रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि जिन बच्चों के हाथ में कलम होनी चाहिए, राक्षसी मनोवृत्ति के लोग उनके हाथ में बन्दूक पकड़ा देते हैं. अर्बन माओवादी लोग खुद ऐश की जिन्दगी जीते हैं और आदिवासी बच्चों की जिन्दगी तबाह करते हैं और कांग्रेस के लोग ऐसे अर्बन माओवादी लोगों को बचाने के लिए मैदान में उतर आते हैं. वहीं, राहुल ने पलटवार करते हुए कहा कि मोदी छत्तीसगढ़ आए हैं. नक्सलियों के बारे में बाते करते हैं, लेकिन रोजगार की बात नहीं करते हैं. देखिए हल्ला बोल का पूरा वीडियो......

Prime Minister Narendra Modi and Congress president Rahul Gandhi hold rallies in Chhattisgarh. Addressing his first election rally this poll season, PM Modi targeted Congress by accusing the opposition party of supporting urban Naxals who ruin the lives of poor Adivasis. Other side, Rahul Gandhi hits back PM Modi and CM Raman Singh. He said that both Prime Minister Narendra Modi and Chief Minister Raman Singh have failed to deliver their promises.For more details, watch the full video of HALLA BOL programme......

Advertisement
Advertisement