इंडिया गेट के पास आज पीएम मोदी राष्ट्रीय युद्ध स्मारक का उद्घाटन किया. स्मारक में अलग-अलग युद्धों में शहीद हुए देश के कुल 25 हजार 942 सपूतों के नाम दर्ज हैं. पीएम मोदी ने सेना और पूर्व सैनिकों की मौजूदगी में इस स्मारक को देश के नाम किया. यह स्मारक आजादी के बाद से देश के लिए अपनी जान कुर्बान करने वाले सैनिकों के सम्मान में बनाया गया है. इस दौरान 3 अमआई 17 हेलीकॉप्टरों ने स्मारक पर फूल बरसाए. इसके बाद पीएम ने शहीदों को सलामी दी.
Prime Minister Narendra Modi inaugurated National War Memorial (NWM) in New Delhi on Monday. The Memorial adjoining the iconic India Gate complex was mooted to honour the martyrs after Independence. The memorial comprises four concentric circles, namely, the Amar Chakra, the Veerta Chakra, the Tyag Chakra and the Rakshak Chakra with names of 25,942 soldiers inscribed in golden letters on granite tablets. Watch this video for more details.