लखनऊ की सत्ता हासिल करने के लिए बीजेपी अपना पूरा जोर लगा रही है. इसके लिए पीएम मोदी दो दिनों से काशी में मतदाताओं से बीजेपी के पक्ष में वोट देने की अपील कर रहे हैं. काशी में मोदी का ये लगातार दूसरा दिन है और तीसरे दिन यानी सोमवार को भी मोदी वाराणसी में ही वास करने वाले हैं. सवाल है कि आखिर देश के प्रधानमंत्री को तीन दिनों तक काशी में डेरा डालने की जरुरत क्यों आन पड़ी? क्यों मोदी के तमाम केंद्रीय मंत्री पिछले कई दिनों से काशी में मोर्चाबंदी कर रहे हैं? देखें 'हल्ला बोल'.