कल सुबह के 10 बजेंगे तो प्रधानमंत्री मोदी देश को संबोधित करेंगे. माना जा रहा है कि लॉकडाउन बढ़ाया जा सकता है. कई राज्य पहले ही लॉकडाउन बढाने का फैसला कर चुके हैं. ऐसे में अब पूरे देश की नजर पीएम के संबोधन पर होगी. इस बीच अपने देश के कुछ वैज्ञानिकों ने दावा किया है कि लॉकडाउन का असर साफ साफ दिख रहा है. आंकड़ों के हिसाब किताब के मुताबिक 20 अप्रैल तक कोरोना मरीजों की संख्या ज्यादा से ज्यादा 20 हजार होगी लेकिन अगर लॉकडाउन नहीं होता तो मरीजों की संख्या 35 हजार होती. इस बात के आसार बेहद कम हैं कि लॉकडाउन को खत्म करने का ऐलान किया जाएगा क्योंकि छह राज्यो में इसे बढाया जा चुका है और बाकी राज्यों की सरकार लॉकडाउन को आगे बढ़ाने की मांग कर चुकी है. आज हल्ला बोल में देखें इसी मुद्दे पर चर्चा.