प्रधानमंत्री मोदी ने आजतक को लोकसभा चुनाव 2019 का सबसे बड़ा इंटरव्यू दिया है. इस इंटरव्यू में हर मुद्दे पर पीएम ने अपनी बेबाक राय रखी है. प्रधानमंत्री मोदी ने साध्वी प्रज्ञा का बचाव किया. आजतक से खास बातचीत में पीएम मोदी ने अपने ऊपर लगे आरोपों का हवाला दिया और कहा कि आरोपों की वजह से उन्हें अमेरिका ने वीजा नहीं दिया था. इतना ही नहीं प्रधानमंत्री ने ममता पर कड़ा प्रहार किया. आजतक से एक्सक्लूसिव बातचीत में उन्होंने कहा कि ममता दीदी के बारे में उनका आंकलन गलत निकला. नामांकन से ठीक पहले प्रधानमंत्री मोदी ने आजतक को एक्सक्लूसिव इंटरव्यू दिया. इसी मुद्दे के साथ आज का हल्ला बोल मोदी के ही संसदीय क्षेत्र वाराणसी से होगा. काशी की जनता के बीच ये जनने की कोशिश करेंगे कि प्रधानमंत्री मोदी को लेकर वाराणसी की राजनीतिक फिज़ा क्या है.
Prime Minister Narendra Modi in the biggest interview of this election on AajTak speaks on every possible issue running the politics of India. PM Modi gave an exclusive interview to AajTak just before his nomination in Varanasi. During this, PM hits harder on Mamata Banerjee. he also defended the Bhopal BJP candidate Sadhvi Pragya Singh Thakur. PM talks about his rejection of US visa because of the allegation was put upon him. PM Modi said to AajTak that he is surprised that Mamta Didi has changed. Halla Bol of Today will be from the constituency of PM Modi. We will find out the political mood of the Varanasi.