scorecardresearch
 
Advertisement

हल्ला बोल: चुनाव आया जिन्ना का जिन्न जागा!

हल्ला बोल: चुनाव आया जिन्ना का जिन्न जागा!

लोकसभा चुनाव का माहौल काफी गर्म  है. बिहार के बेगूसराय में केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के फायर ब्रांड नेता गिरिराज सिंह ने नवजोत सिंह सिद्धू के बहाने राहुल गांधी पर जमकर हमला बोला है. आरोप लगाते-लगाते उन्होंने विवादित बयान दे दिया है. उन्होंने राहुल गांधी की तुलना मोहम्मद अली जिन्ना से की है. गिरिराज सिंह ने कहा कि राहुल गांधी सोची समझी साजिश के तहत भारत को तोड़ने के लिए जिन्ना की भूमिका निभा रहे हैं.वहीं नवजोत सिंह सिद्धू ने भी तमाम सीमाओं को लांघते हुए कहा है कि कोई भी उनकी देशभक्ती पर सवाल नहीं उठा सकता. ज्यादा जानकारी के लिए देखें ये वीडियो.

As the second phase of the Lok Sabha election is inching closer, the exchange of words between the political leaders has become a common practice. Union Minister Giriraj Singh has targeted Rahul Gandhi. He said that Rahul Gandhi is trying to divide India, like Jinnah, under a full proof plan. On the other hand Congress leader Navjot Singh Sidhu has once again dropped a controversial statement against PM Modi. For more details watch video.

Advertisement
Advertisement